फोटो – पाकुड़ टीम का फोटो संजीव में व देवघर टीम का संजीत भैया के वाटसैप पर- देवघर ने गोड्डा को व पाकुड़ ने साहिबगंज को हराया-कुंडा मैदान व केके स्टेडियम में हुआ मुकाबला- देवघर के धीरज व पाकुड़ के फाइम अनवर बने मैन ऑफ द मैचप्रतिनिधि, देवघरझारखंड क्रिकेट संघ के तत्वावधान में देवघर क्रिकेट संघ के सौजन्य से कुंडा मैदान में आयोजित अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को देवघर व गोड्डा जिले की टीम के बीच मुकाबला हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा की टीम 23.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 63 रन ही बना सकी. गोड्डा की ओर से सुमन कुमार नॉट आउट रहकर सबसे अधिक 22 रन बनाये, जबकि संजीव कुमार ने 11 रनों का योगदान दिया. देवघर की ओर से धीरज कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 रन देकर चार विकेट झटके. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर की टीम ने 15.3 ओवर में सात विकेट खोकर 64 रन बना लिये. धीरज कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.इधर, केके स्टेडियम में साहेबगंज व पाकुड़ के बीच मैच खेला गया. पाकुड़ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फइम अनवर के धुआंधार 98 रन व तुषार घोष के 33 रनों की पारी के बदौलत टीम ने 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी साहिबगंज की टीम 33.4 ओवर में 158 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस तरह पाकुड़ ने 71 रनों से मैच जीत लिया. पाकुड़ टीम के फाइम अनवर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
BREAKING NEWS
खेल पेज के लिए …..अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट में देवघर व पाकुड़ की जीत
फोटो – पाकुड़ टीम का फोटो संजीव में व देवघर टीम का संजीत भैया के वाटसैप पर- देवघर ने गोड्डा को व पाकुड़ ने साहिबगंज को हराया-कुंडा मैदान व केके स्टेडियम में हुआ मुकाबला- देवघर के धीरज व पाकुड़ के फाइम अनवर बने मैन ऑफ द मैचप्रतिनिधि, देवघरझारखंड क्रिकेट संघ के तत्वावधान में देवघर क्रिकेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement