देवघर : पिछले कई दिनों से भीषण गरमी व तेज धूप ने लोगों को जीना दूभर कर दिया था. गरमी इतनी अधिक थी कि पारा लगभग 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लेकिन गुरुवार की शाम झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली.
बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं कई जगहों पर नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. नाली का कचरा सड़क पर आ गया. जगह-जगह मुहल्ले व गड्ढों में पानी भर गया.
बिजली संकट से परेशान हैं लोग
भीषण गरमी और उस पर बिजली संकट, लोग विगत कई दिनों से लोड शेडिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन बिजली है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है. विभाग के अलग-अलग बहाने हैं.
रात को भी लगभग आधा शहर अंधेरे में रहता है. रोटेशन के आधार पर मुहल्ले में बिजली दी जा रही है. जिले को 85 मेगावाट बिजली की है लेकिन आपूर्ति 50 मेगावाट से भी कम है.
इसलिए लगातार लोग गरमी और बिजली संकट से परेशान हैं. बच्चों को पढ़ाई में भी परेशानी हो रही है. देर शाम बारिश के बाद कई मुहल्लों में कई घंटे बिजली गुल रही. अंधेरे में लोगों की परेशानी बढ़ गयी. कुछ मुहल्लों में जलजमवाव के कारण आवागमन में परेशानी हुई.