सारवां. उमवि झिकटी का नायाब नियमावली सात माह में नहीं खुला प्रबंधन समिति का खाता इसे लेकर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद वर्मा व उपाध्यक्ष मंजु देवी ने बीइइओ को विद्यालय के सचिव द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य किये जाने का आरोप लगाया है़ आवेदन में कहा गया है कि विगत नवंबर माह में ही पर्यवेक्षक विनय कुमार व अजय शर्मा की देखरेख में प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न कराया गया था. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया था. लेकिन सचिव के मानमानी पूर्ण कार्य किये जाने से चुनाव के संपन्न होते के सात माह बाद भी समिति का खाता नहीं खोला गया. अनियमितता पूर्वक कार्य किये जाने व छह माह से विद्यालय में एमडीएम बंद रखे जाने से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर गहरा असर पड़ा है़ उन्होंने बीइइओ से इसकी जांच कर अविलंब प्रबंधन समिति का खाता खोलवाने की मांग की है आवेदन में अध्यक्ष विनोद वर्मा एवं उपध्यक्ष मंजु देवी का हस्ताक्षर है़ मुखिया शंभु हाजरा ने कहा कि विद्यालय में प्रबंधन समिति को अधिकार नहीं दिया जाना व एमडीएम बंद रहना गंभीर मामला है. बीइइओ इसकी जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करें. जिप सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा सात माह गुजर जाने के बाद भी प्रबंधन समिति का खाता नहीं खुल पाना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है़ इसकी जानकारी जिला के डीएसइ को दी जायेगी. सरकार के निर्देश के बाद भी इसकी उपेक्षा गंभीर समस्या है. बीइइओ इसकी जांच कर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई करें़
सात माह गुजरे, नहीं खुला प्रबंधन समिति का खाता
सारवां. उमवि झिकटी का नायाब नियमावली सात माह में नहीं खुला प्रबंधन समिति का खाता इसे लेकर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद वर्मा व उपाध्यक्ष मंजु देवी ने बीइइओ को विद्यालय के सचिव द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य किये जाने का आरोप लगाया है़ आवेदन में कहा गया है कि विगत नवंबर माह में ही पर्यवेक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement