देवघर : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर ग्रेड-1 की परीक्षा में देवघर के आलोक कुमार ने सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल की है.आलोक की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. बैंकिंग सेवा के माध्यम से समाज को बेहतर सेवा देना चाहते हैं. आलोक के पिता अखिलेश्वर कुमार पांडेय पशुपालन विभाग में कार्यरत हैं. मां शोभंती देवी गृहिणी हैं.
प्रारंभिक शिक्षा देवघर से शुरू करने वाले आलोक ने मैट्रिक की परीक्षा आरएल सर्राफ हाइस्कूल से 57 फीसदी अंक से एवं देवघर कॉलेज देवघर से इंटरमीडिएट व स्नातक की परीक्षा क्रमश: 57 फीसदी एवं 60 फीसदी अंक से उत्तीर्ण किया. क्रिकेट के शौकीन आलोक ने पेंथर क्रिकेट क्लब के माध्यम से अबतक विश्वविद्यालय एवं राज्य का प्रतिनिधित्व किया है.
संदेश : आलोक का मानना है कि युवाओं को असफलता से हताश नहीं होना चाहिए. बल्कि लक्ष्य को निर्धारित करते हुए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.