33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर दुकान से लाखों की चोरी

एक ही रात तीन अलग–अलग दुकानों में चोरी देवघर : हाल के कुछ दिनों में शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में बीती रात बाजला चौक के समीप दो अलग–अलग कंप्यूटर व उससे जुड़े पार्ट्स की बिक्री करने वाले दो प्रतिष्ठानों (सांई इंफोटेक व स्वर संगम) को चोरों ने निशाना […]

एक ही रात तीन अलगअलग दुकानों में चोरी

देवघर : हाल के कुछ दिनों में शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में बीती रात बाजला चौक के समीप दो अलगअलग कंप्यूटर उससे जुड़े पार्ट्स की बिक्री करने वाले दो प्रतिष्ठानों (सांई इंफोटेक स्वर संगम) को चोरों ने निशाना बनाया.

हालांकि एक में घटना को अंजाम देने में सफल रहे. जबकि दूसरे में शटर तो तोड़ने का प्रयास किया. इस क्रम में अज्ञात चोरों ने श्याम सुंदर शिक्षा सदन के ठीक सामने साईं इंफोटेक प्रतिष्ठान का शटर तोड़ डाला.

प्रतिष्ठान के अंदर रखे लगभग 25 लैपटॉप उड़ा दिये. इस संबंध में प्रतिष्ठान के संचालक महेश सिंह ने बताया कि, प्रत्येक दिन की तरह आज भी उन्होंने अपने स्टाफ को दुकान खोलने के लिए भेजा. जबकि वह भी पीछे से दुकान पहुंच गये. दुकान के बाहर जैसे ही एक लैपटॉप की प्लास्टिक को गिरा देख चिंता हुई.

उसके बाद स्टाफ ने कंप्यूटर दुकान खोलते वक्त दुकान के शटर में गड़बड़ी की बात कही. फिर वो दुकान खोलने में व्यस्त हो गया. कुछ देर बाद उसने भीतर का दरवाजा खुला होने की भी जानकारी दी. संचालक श्री सिंह ने फौरन एसपी प्रभात कुमार को सूचित कर घटना की सूचना दी. एसपी के निर्देश पर थोड़ी ही देर में नगर थाना प्रभारी केके साहु, एएसआइ विरेंद्र सिंह सदलबल साईं इंफोटेक पहुंचे छानबीन की.

स्वर संगम में भी किया प्रयास

चोरों ने बीती रात दूसरे एक अन्य कंप्यूटर प्रतिष्ठानस्वर संगम में भी चोरी का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने इस प्रतिष्ठान का शटर तोड़ने का प्रयास किया. मगर वो अपने कोशिश में सफल नहीं हो सके.

प्रतिष्ठान संचालक ने कहा

चोरों ने उनके प्रतिष्ठान से 20 लैपटॉप डेल कंपनी के, तीन लैपटॉप विप्रो कंपनी के और दो लैपटॉप तोशिबा कंपनी की चोरी की है. उन सभी की कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये के आसपास है. जांच के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

महेश सिंह,

संचालक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें