देवघर : सदर अस्पताल की सफाई व सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा आउटसोर्सिग किये जाने से दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के अंदर की नाराजगी उजागर हो गयी. आउट सोर्सिग के विरोध में दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने बुधवार को दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने सिविल सजर्न का घेराव किया व जोरदार हंगामा किया.
उन्होंने डीएस चेंबर में सीएस से पूर्व की भांति अस्पताल प्रबंधन सोसायटी द्वारा चेक के माध्यम से ही भुगतान की मांग को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
यदि मांग पूरी नहीं हुई तो अस्पताल के काम काज का बहिष्कार करेंगे. कर्मियों ने प्राइवेट एजेंसी द्वारा भुगतान करने से इनकार कर दिया. दैनिक वेतनभोगी कर्मी में धर्म राम, संतोष राम, बापी राम, प्रकाश राम, रिंकू यादव, बलराम यादव, सकुल राय प्रसाद, गणोश पोद्दार, सुजीत दुबे, लक्खु राम, छब्बी देवी है.
अस्पताल पर पड़ेगा असर
दैनिक वेतनभोगी की मांग पर विचार नहीं किये जाने पर इसका सीधा असर अस्पताल की साफ –सफाई पर असर पड़ेगा. गंदगी के कारण इलाज के लिए आने वाले परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बिजली कटने से अस्पताल में अंधेरा पसरा रह सकता है. मरीज को रेफर करने के लिए एंबुलेंस की समस्या हो सकती है.
‘‘ दैनिक वेतन भोगी की मांग सही नहीं है. सरकार ने आउट सोर्सिग कर दिया है. प्राइवेट एजेंसी फ्रंट लाइन को काम दिया गया है. वहीं एजेंसी भुगतान करेगी. डॉ अशोक कुमार, सीएस, देवघर