देवघर : बड़े शहरों की तर्ज पर बाबा नगरी में प्रवेश करने वाले मार्गो पर पथ निर्माण विभाग आधुनिक गेट लगायेगी. देवघर जिले के सभी प्रमुख मार्गो पर यह गेट तैयार किया जायेगा. बाहर से आने वाले यात्रियों का बाबाधाम के प्रवेश द्वार पर ही अलग स्लोगन से स्वागत किया जायेगा.
सभी प्रवेश मार्ग पर ‘ओवर ग्रीन’ गेट तैयार होगा. इसका शाइनेज आकर्षक होगा. रात में वाहनों की हल्की लाइट में भी इस ‘ओवर ग्रीन’ गेट की खुबसूरती झलकेगी. देवघर को पर्यटन स्थल के दृष्टिकोण से पीडब्ल्यूडी सचिव राजबाला वर्मा ने इसका प्रस्ताव विभाग के कार्यपालक अभियंता से मांगा था.
विभाग ने देवघर के पांच जगहों को इसके लिए चिह्न्ति कर डीपीआर तैयार किया है. सितंबर में ही इसका टेंडर होगा व काम शुरू हो जायेगा.