देवघर : राज्य मानवाधिकार के निर्देश के बाद एसपी प्रभात कुमार अब करौं प्रखंड के गोविंदपुर निवासी अजान दास मामले की खुद जांच करेंगे. इस मामले में बुधवार की सुबह गोविंदपुर निवासी अजान दास एसपी हाउस पहुंचे.
आर्थिक रूप से कमजोर अजान ने गांव के ही चार दबंग लोगों द्वारा प्रताड़ित कर जान मारने की धमकी का आरोप लगाया है. पिछले साल भी पीड़ित ने कुंडा थाने में आरोपितों–कोदो महतो, अशोक महतो, प्रकाश महतो व कारू महतो के खिलाफ जबरदस्ती काम करवाने व बात न मानने पर जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. मगर उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. उसी मामले में तत्कालीन एसडीपीओ ने अपने सुपरवीजन रिपोर्ट में आरोपितों को मामले से बरी कर दिया था.
क्या था आरोप
अजान दास ने आरोपितों पर जबरदस्ती बंधुआ मजदूर बना कर–बिजली तार चोरी व गलत कार्य में शामिल होने के लिए मजबूर करने की बात कही है. उन लोगों की बात न मानने पर मारपीट करने और जान मारने तक की धमकी देने की बात कही है.
एसपी ने क्या कहा
इस संबंध में एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि, संबंधित थाना प्रभारी को मामले में निषेधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मामले का सुपरवीजन अब स्वयं करेंगे. ताकि पीड़ित व्यक्ति को समुचित न्याय मिल सके.