देवघर : देवघर में राष्ट्रपति के आगमन से पहले कई सड़कें तो चकाचक हुईं, लेकिन ये सड़कें अब कई जगह धंसती जा रही हैं. नयी सड़क पर कई जगह बड़े–बड़े गड्ढे हो गये हैं.
इसमें शहर का मुख्य सड़क आसाम एक्सेस रोड (मदरसा के समक्ष), सिंडिकेट बैंक के समक्ष, सत्संग चौक, बाजला चौक (इनकम टैक्स कार्यालय के समक्ष), सारवां रोड स्थित जमुनाजोर पुल के पास धंस रहा है. मदरसा के समक्ष तो 15 दिनों पहले पीएचइडी ने जलापूर्ति पाइप को दुरुस्त करने के लिए सड़क की खुदाई की थी.
यहां पाइप तो दुरुस्त कर दिया गया, लेकिन सड़क को जैसे–तैसे लीपापोती कर छोड़ दिया गया. इससे दोबारा सड़क धंस गयी. मंगलवार को भी विभाग को यह गड्ढा नजर नहीं आया. आम लोग परेशानी ङोलते रहे. सड़क पर गड्ढा होने से खतरा बढ़ गया है.
पीडब्ल्यूडी ने पीएचइडी को ठहराया जिम्मेवार
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने पीएचइडी कार्यपालक अभियंता को तीन बार पत्र भेजकर इन चार महत्वपूर्ण जगहों पर क्षतिग्रस्त पेयजलापूर्ति पाइप को मरम्मत करने का आग्रह किया था. बावजूद इन चारों जगह पर सही ढंग से पाइप की मरम्मत नहीं हुई जिसका नतीजा है कि पानी के रिसाव से पिच रोड धंस रहा है.