देवघर: सारवां थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में नाबालिग लड़की के माथे में सिंदूर डालने का मामला प्रकाश में आया है. इस सबंध में लड़की नम्रता कुमारी (काल्पनिक नाम) की मां ने सारवां थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मगर वहां त्वरित कार्रवाई न होने से क्षुब्ध विधवा अपनी बच्ची संग बुधवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. इस संबंध में एसडीओ जय ज्योति सामंता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सारवां थाना प्रभारी को कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया.
क्या है मामला
उधर, नाबालिग की मां ने बताया कि कल सुबह लगभग आठ बजे गांव के विनोद यादव की पत्नी धोखे से उनकी बच्ची नम्रता( 10 वर्ष) कुमारी को आम तोड़ने के बहाने अपने घर के समीप बुलायी और जबरदस्ती पकड़ कर घर के भीतर धकेल दिया. जहां पहले से कांग्रेस यादव की पत्नी, सुदामा देवी, विश्वनाथ महतो, भैया यादव व मोदी यादव मौजूद थे. सभी ने हाथ पकड़ा व मोदी यादव ने नम्रता की मांग में सिंदूर डाल दिया.
वहां से निकलने के बाद नम्रता ने अपनी मां व परिजनों को घटना की जानकारी दी. उसके बाद सभी सारवां थाना पहुंचे व कार्रवाई की मांग की. इस पूरे मामले के संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि साजिश के तहत उसकी जमीन हड़पने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. चूंकि, उनके पति का निधन हो गया है और उसे एक भी लड़का नहीं है सिर्फ दो लड़कियां ही है. शादी के बहाने उसकी जमीन को हड़पने के लिए आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया है.