18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पटरी पर आग से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

जसीडीह/मधुपुर: आसनसोल डीविजन अंतर्गत जसीडीह व मधुपुर रेलवे स्टेशन के बीच मथुरापुर स्टेशन के समीप डाउन रेल लाइन के किलोमीटर संख्या- 304/20 के पास रविवार की रात रेल पटरी के पास आग लग गयी. इससे ट्रेनों का परिचालन करीब एक घंटे तक बाधित रहा. रात करीब दो बजे आग बुझाने के बाद ट्रेनों का परिचालन […]

जसीडीह/मधुपुर: आसनसोल डीविजन अंतर्गत जसीडीह व मधुपुर रेलवे स्टेशन के बीच मथुरापुर स्टेशन के समीप डाउन रेल लाइन के किलोमीटर संख्या- 304/20 के पास रविवार की रात रेल पटरी के पास आग लग गयी. इससे ट्रेनों का परिचालन करीब एक घंटे तक बाधित रहा. रात करीब दो बजे आग बुझाने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात मथुरापुर स्टेशन के आगे डाउन रेल लाइन पर किसी चीज के जलने से आग की लपटे उठने की सूचना मिली. इसके बाद जसीडीह से मधुपुर ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया तथा ट्रेनें जहां-तहां खड़ी कर दी गयी. इस दौरान 12360 डाउन गरीब रथ को मथुरापुर स्टेशन के होम सिगनल के पास रात 12.43 बजे रोक दिया गया. इसके बाद आरपीएफ और रेल कर्मी उक्त स्थल पर पहुंचे तथा आग बुझा कर करीब 1.50 बजे डाउन लाइन क्लियर किया. इसके बाद गरीब रथ को रात करीब 1.53 बजे रवाना किया गया. वहीं 15048 डाउन पूर्वाचल एक्सप्रेस जसीडीह में 12.44 से 1.50 बजे तक, 13186 डाउन गंगासागर एक्सप्रेस जसीडीह में 12.05 बजे से 1.08 बजे तक, 13288 डाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस 1.58 बजे से लेकर 2.24 बजे तक तुलसीटाड़ हॉल्ट व जसीडीह होम सिग्नल पर खड़ी रही. 12352 डाउन दानापुर-हावड़ा सुपर फास्ट रात 1.42 बजे से लेकर दो बजे तक और 18182 डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस 2.26 से 2.34 बजे तक तुलसीटाड़ हॉल्ट में खड़ी रही. रेल लाइन के समीप आग कैसे लगी इसकी जांच-पड़ताल रेल प्रशासन व पुलिस प्रशासन कर रही है.
कहते हैं इंस्पेक्टर इंचार्ज
आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज पी पंचम ने कहा कि यह असामाजिक तत्वों की हरकत है. ट्रैक पर आग लगाने से परिचालन बाधित रही. असामाजिक तत्वों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें