संवादाता, देवघरदेवघर नगर निगम चुनाव 2015 के लिए मतदान 26 मई को होगा. नगर निगम चुनाव में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किये जाने के बाद महिला प्रत्याशियों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. महिला प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए नॉमिनेशन के बाद से ही डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया है. वार्ड क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर पहुंचने के लिए प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. महिला प्रत्याशी अपने घरों की महिलाओं के साथ-साथ मुहल्ले की महिला टोली के साथ कैंपेन के लिए सुबह-सुबह घर से निकल जाती हैं. चुनाव मैदान में महिला प्रत्याशियों की सक्रियता को देखते हुए पुरुषों ने घरों का कामकाज संभाल लिया है. बच्चों को स्कूल भेजने के साथ-साथ अतिथियों के आवभगत करने में जुटे रहते हैं. चुनावी मौसम होने की वजह से भी घर पहुंचे अतिथियों को बगैर चाय-पानी, पान के बगैर नहीं भेजा जाता है. नाम वापसी के बाद मैदान में बचे प्रत्याशियों को मंगलवार को सिंबल प्रदान कर दिया जायेगा. सिंबल मिलने के बाद प्रत्याशियों का अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में दौरा तेज हो जायेगा.
पत्नी मैदान में, पुरुषों ने संभाला घर का कमान
संवादाता, देवघरदेवघर नगर निगम चुनाव 2015 के लिए मतदान 26 मई को होगा. नगर निगम चुनाव में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किये जाने के बाद महिला प्रत्याशियों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. महिला प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए नॉमिनेशन के बाद से ही डोर टू डोर कैंपेन शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement