मधुपुर: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय कम्बाइंड बिल्डिंग में हस्तांतरित होगा. पिछले 10 वर्षो से एसडीपीओ कार्यालय थाना परिसर स्थित उनके आवास से ही संचालित था. लेकिन नवपदास्थापित एसडीपीओ ने इसे आवास से हटा कर कम्बाइंड बिल्डिंग में ले जाने का निर्णय लिया है.
कम्बाइंड बिल्डिंग में अभी एसडीओ, आरइओ समेत कई अन्य अनुमंडलीय स्तरीय कार्यालय चल रहा है. एसडीपीओ कार्यालय के लिए कम्बाइंड बिल्डिंग के नीचले तल पर तीन कमरे का भी चयन कर लिया गया है.
विदित हो कि पूर्व में एसडीओ व एसडीपीओ कार्यालय एक ही भवन में डाकबंगला में चल रहा था, लेकिन वहां कमरे की कमी व एसडीपीओ का नया आवास बनने के बाद इसे थाना परिसर स्थित एसडीपीओ आवास में ही ले जाया गया था. अनुमंडल स्तरीय विभिन्न कार्यालय के लिए गत वर्ष ही प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कम्बाइंड बिल्डिंग का उदघाटन किया था. इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मई माह के अंत तक एसडीपीओ कार्यालय को कम्बाइंड बिल्डिंग में हस्तांतरित कर दिया जायेगा.