फोटो संजीव में कैप्सन : टावर चौक से राहत सामग्री वाले ट्रक को रवाना करते चेंबर के पदाधिकारी. संवाददाता, देवघर झारखंड से नेपाल में भीषण भूकंप के बाद मची तबाही के कारण नेपालवासियों का जीना मुहाल हो गया है. नेपाल में रहने वाले लोगों को खाने-पीने की सामग्रियों के साथ रहने के लिए छत मयस्सर नहीं हो रहे हैं. उपर से बला की ठंड और आफत मचाये हुये है. संताल परगना चेंबर ऑफ कामर्स की ओर से रविवार को दिन के 11.30 बजे राहत सामग्रियों से भरी ट्रक नेपाल के लिए रवाना किया गया. चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद कुमार सुल्तानियां ने चेंबर व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में ट्रक को हरी झंडी दिखा नेपाल के लिए रवाना किया. सामग्री में चूड़ा, मूढ़ी, गुड़, तिरपाल, वेद माता गायत्री शाक्तिपीठ,वीरगंज नेपाल के माध्यम से वितरित किया जाना है. चेंबर ने इस कार्य के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है. वीरगंज शक्तिपीठ के विजय सरावगी ने वितरण का पूरा जिम्मा लिया है. देवघर श्याम कीर्तन मंडल ने 50 कंबल व 11 तिरपाल दान दिये हैं. मौके पर चेंबर के धनंजय सिंघानियां, प्रमोद छावछरिया, आलोक मल्लिक, अशोक मोदी, अलख निरंजन शर्मा, ओम प्रकाश छावछरिया, अशोक अग्रवाल, बजरंग बथवाल, उमेश राजपाल, विभूति ठाकुर, संजय बंका, पवन टमकोरिया, विश्वनाथ मोदी, अरुण साह, अनिल मोदी, गोपाल कृष्ण शर्मा, ललित झा, विश्वनाथ तिवारी, देवेंद्र कुमार आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
संप चेंबर ने नेपाल पीडि़तों के लिए भेजी सामग्री
फोटो संजीव में कैप्सन : टावर चौक से राहत सामग्री वाले ट्रक को रवाना करते चेंबर के पदाधिकारी. संवाददाता, देवघर झारखंड से नेपाल में भीषण भूकंप के बाद मची तबाही के कारण नेपालवासियों का जीना मुहाल हो गया है. नेपाल में रहने वाले लोगों को खाने-पीने की सामग्रियों के साथ रहने के लिए छत मयस्सर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement