देवघर: देवघर प्रखंड स्थित चांदडीह स्कूल में 18 लाख रुपये गबन के मामले में लापरवाही बरतने वाले बीइइओ बलवंत सहाय को निलंबित कर दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक सह संयुक्त सचिव ममता ने 29 अगस्त 2013 को पत्रंक 1578 में बीइइओ बलवंत सहाय के निलंबन का आदेश दिया है.
निदेशक ने बीइइओ पर विभागीय कार्यवाही भी चलाने का निर्देश दिया है. इसकी सूचना देवघर डीसी को भेज दी गयी है.
बीइइओ के खिलाफ डीसी राहुल पुरवार व डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने प्रपत्र ‘क’ गठन कर विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा था. चांदडीह मध्य विद्यालय में विद्यालय भवन निर्माण समेत अन्य मद के लगभग 18 लाख रुपये का गबन अध्यक्ष व सचिव की मिलीभगत से हुई थी. डीडीसी व डीएसइ ने जांच में बीइइओ की लापरवाही पायी थी. जांच रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में बीइइओ ने सही ढंग से पर्यवेक्षण नहीं किया था.