17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम चुनाव 2015: मेयर का एक व पार्षद के 13 नामांकन रद्द

देवघर: नगर निगम चुनाव 2015 के लिए शनिवार को मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई. इसमें मेयर पद में एक व वार्ड पार्षद पद में 13 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया. परिवहन कार्यालय में मेयर प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई. मेयर पद की प्रत्याशी दुखी साह रोड निवासी […]

देवघर: नगर निगम चुनाव 2015 के लिए शनिवार को मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई. इसमें मेयर पद में एक व वार्ड पार्षद पद में 13 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया. परिवहन कार्यालय में मेयर प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई. मेयर पद की प्रत्याशी दुखी साह रोड निवासी चंदा कुमारी पति-दिव्येंद्रनाथ झा के नामांकन पत्रों की जांच में चंदा कुमारी का उम्र मापदंड के अनुसार 30 वर्ष से लगभग दो माह कम पाया गया. मेयर पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष है. चंदा कुमारी अपने शपथ पत्र में 30 वर्ष आयु का दावा किया था.

जांच के क्रम में निर्वाची व सहायक पदाधिकारियों को शंका हुई तो प्रत्याशी चंदा कुमारी को फोन पर सूचना दी गयी व परिवहन कार्यालय में सूचना पत्र सौंपकर जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया. चंदा कुमारी के अधिवक्ता ने समय सीमा के अंदर जन्म प्रमाण पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. जन्म प्रमाण पत्र की जांच में पाया गया कि चंदा कुमारी की जन्म तिथि 27 जुलाई 1985 है व 27 जुलाई 2015 को उनकी उम्र 30 वर्ष पूरा होगा. 30 वर्ष से कम उम्र होने के कारण निर्वाची पदाधिकारी शशि प्रकाश झा ने चंदा कुमारी का नामांकन पत्र रद्द करने की घोषणा की. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी शैलेश कुमार व आशुतोष कुमार थे.

वार्ड नंबर 18 से चंदन भारद्वाज समेत तीन का नामांकन रद्द
अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल कोर्ट के तृतीय कक्ष व पुराना परिवहन कार्यालय में वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई. इसमें कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच में कई त्रुटियां पायी गयी. इस कारण उन सभी 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को रिजेक्ट कर दिया गया. सर्वाधिक प्रत्याशियों का नामांकन रद्द वार्ड नंबर 18 में हुआ. वार्ड नंबर 18 से पार्षद प्रत्याशी डॉ सुरेश भारद्वाज के पुत्र चंदन कुमार भारद्वाज, विकास मठपति व संजयकांत ठाकुर का नामांकन रद्द कर दिया गया. इन तीनों ने उस वार्ड से अपना परचा दाखिल कर दिया था, जिस वार्ड के वोटर लिस्ट में उनका नाम ही दर्ज नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें