-नहीं लेंगे बॉडीगार्ड, सरकारी संसाधन का कम करेंगे इस्तेमाल-राज्य में आरटीआइ के 4000 मामले लंबित-लंबित मामले शून्य पर आ जाये, यही प्राथमिकता होगी-लोगों की सेवा में हर वक्त रहेंगे-शासन-प्रशासन, पत्रकारिता, समाज सेवा का है अनुभवमुख्य संवाददाता, देवघरझारखंड के नये सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने शपथ ग्रहण करने के बाद दूरभाष पर प्रभात खबर से कहा कि उनकी प्राथमिकता दायित्व का निर्वहन होगा. पद की गरिमा बनी रहे, लोगों को समय पर सूचना मिले, इसके लिए काम करेंगे. राज्य में आरटीआइ के जो लंबित मामले के अंाकड़े हैं, उसकी संख्या तकरीबन 4000 है. लंबित मामले शून्य पर आ जाये और राज्य आरटीआइ के निष्पादन में देश का नंबर वन राज्य बने, इसके लिए वे काम करेंगे. सरकारी सुविधा का कम से कम करेंगे इस्तेमालउन्होंने कहा कि सूचना आयुक्त पद पर रहते हुए बॉडीगार्ड नहीं लेंगे और सरकारी सुविधाओं का कम से कम इस्तेमाल करेंगे ताकि लोग उनसे मिलने बेखौफ आ सकें, अपनी बात कह सकें. अनुभव से लोगों को देंगे लाभश्री चौधरी ने कहा कि उन्हें पत्रकारिता, शासन-प्रशासन और समाजसेवा का भी अनुभव है. इसलिए अपने अनुभवों का लाभ जनता को देंगे. आरटीआइ के लिए पारदर्शिता के साथ काम करेंगे. आरटीआइ एक्टिविस्टों की परेशान दूर होगीवे जानते हैं कि अधिकारियों से कैसे काम करवाना है. इसका खासा अनुभव उन्हें है. उन्हें पता है कि आरटीआइ एक्टिविस्टों को कितनी परेशानी होती है. उन्हें अब परेशानी नहीं होगी. अब उन्हें अधिकारियों की कोप का भाजन नहीं बनना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
लोगों को समय पर सूचना मिले, होगा प्रयास
-नहीं लेंगे बॉडीगार्ड, सरकारी संसाधन का कम करेंगे इस्तेमाल-राज्य में आरटीआइ के 4000 मामले लंबित-लंबित मामले शून्य पर आ जाये, यही प्राथमिकता होगी-लोगों की सेवा में हर वक्त रहेंगे-शासन-प्रशासन, पत्रकारिता, समाज सेवा का है अनुभवमुख्य संवाददाता, देवघरझारखंड के नये सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने शपथ ग्रहण करने के बाद दूरभाष पर प्रभात खबर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement