28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री के पुत्र हफीज अंसारी पर प्राथमिकी

देवघर : कुंडा थानांतर्गत पांडेय दुकान-मधुपुर मुख्य पथ पर मछमारा गांव के समीप हुई दुर्घटना में घायल रुन्नु कुमारी के पिता बेला गांव निवासी योगेंद्र गोस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में सफारी गाड़ी (जेएच 11 जी 0786) के चालक मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के […]

देवघर : कुंडा थानांतर्गत पांडेय दुकान-मधुपुर मुख्य पथ पर मछमारा गांव के समीप हुई दुर्घटना में घायल रुन्नु कुमारी के पिता बेला गांव निवासी योगेंद्र गोस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज मामले में सफारी गाड़ी (जेएच 11 जी 0786) के चालक मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीज अंसारी को आरोपित बनाया गया है. आरोपित पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चला कर रुन्नु को धक्का मारने का आरोप लगाया गया है. घटना में रुन्नु का दाहिना पैर गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 310/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
जानकारी हो कि आरोपित गाड़ी द्वारा देवघर से लौट कर मधुपुर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान सड़क पार कर रही रुन्नु को धक्का मारते हुए आगे निकल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने सफारी गाड़ी चला रहे हफीज को पहचान लिया था और नंबर भी नोट कर लिया था. ग्रामीणों के अनुसार हफीज के पिता हुसैन अंसारी हैं.
गांववालों ने गाड़ी चला रहे पूर्व मंत्री पुत्र को पहचान कर रोकनेकी कोशिश भी की थी. बावजूद वह गाड़ी लेकर तेज गति में भाग निकला. ग्रामीणों ने आगे गांव के लोगों को मोबाइल से कॉल कर गाड़ी रोकने को कहा. अगले गांव के ग्रामीणों ने उक्त गाड़ी रोकने के लिए बीच सड़क में बेंच आदि लगा रखा था, जिसे तोड़ कर गाड़ी आगे भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें