एसआरपी के निर्देश के बाद शिकायत दर्जटालमटोल कर रहे थे जसीडीह व बैद्यनाथधाम रेल थाना की पुलिससंवाददाता, देवघरदोपहर करीब तीन बजे जसीडीह-बैद्यनाथधाम सवारी ट्रेन में बीआइटी देवघर में अध्ययनरत छात्र का लेनेवो कंपनी की लैपटॉप चोरी हो गयी. बताया जाता है कि गिरिडीह के न्यू बरगंडा निवासी छात्र विकास कुमार सिंह अपने घर जा रहा था. इस क्रम में वह मधुपुर से लोकल गिरिडीह ट्रेन पकड़ता. जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी जसीडीह-बैद्यनाथधाम सवारी गाड़ी में अपना बैग सहित समान लेकर गलती से चढ़ गया. किसी यात्री से पता चला कि गलत ट्रेन में चढ़ गया है. हड़बड़ी में उक्त ट्रेन से उतरने के दौरान ही उसका लैपटॉप गायब हो गया. इसकी शिकायत देने जसीडीह रेल थाना गया तो वहां मौजूद मुंशी ने उसे बैद्यनाथधाम रेल पीपी भेज दिया. दोनों रेल थाना द्वारा शिकायत लेने से टालमटोल किया जा रहा था. दोनों रेल थाने की पुलिस एक-दूसरे पर फेंकाफेंकी करने लगी. यह देख उसके किसी करीबी ने एसआरपी धनबाद को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. एसआरपी ने मामले को गंभीरता से लिया और जसीडीह रेल इंस्पेक्टर को मामले की शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद उक्त छात्र की शिकायत रेल थाना जसीडीह में दर्ज किया गया. रेल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
जसीडीह-बैद्यनाथधाम सवारी गाड़ी में बीआइटी के छात्र का लैपटॉप गायब
एसआरपी के निर्देश के बाद शिकायत दर्जटालमटोल कर रहे थे जसीडीह व बैद्यनाथधाम रेल थाना की पुलिससंवाददाता, देवघरदोपहर करीब तीन बजे जसीडीह-बैद्यनाथधाम सवारी ट्रेन में बीआइटी देवघर में अध्ययनरत छात्र का लेनेवो कंपनी की लैपटॉप चोरी हो गयी. बताया जाता है कि गिरिडीह के न्यू बरगंडा निवासी छात्र विकास कुमार सिंह अपने घर जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement