मधुपुर : राजाभिठा में पॉलिटेक्निक भवन बनाने के लिए कम मुआवजा पर जमीन अधिग्रहण किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क व भवन बनाने के नाम पर सरकार कम कीमत पर जमीन अधिग्रहण कर रही है.
केंद्र सरकार ने नया अधिग्रहण बील पारित कर दिया है जो लागू हो गया है. राज्य सरकार को अगर जमीन चाहिए तो वे नये दर पर जमीन ले अन्यथा वे लोग किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे. राजाभीठा में रैयतों का 98 डिसमील जमीन लिया गया है.
इस संबंध में विरोध दर्ज करते हुए ग्रामीणों ने सीओ, लोकायुक्त, भूअजर्न विभाग को लिखित विरोध दर्ज कराया है. विरोध करने वाले में अब्दुल हैदर, तबारक हुसैन, मो इस्लाम, तस्लीम, आफताब अंसारी, अलाउद्वीन समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल है.