17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिनों से चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ गायब !

देवघर: नगर थानांतर्गत बाजला महिला कॉलेज के समीप के एक चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ 20 दिनों से अपने क्लिनिक से गायब हैं. गुरुवार को उनके क्लिनिक के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर सुभाष चौक के समीप के एक होटल के 215 नंबर कमरे में ठिकाना लिया. इन कर्मियों ने इस संबंध में आइएमए […]

देवघर: नगर थानांतर्गत बाजला महिला कॉलेज के समीप के एक चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ 20 दिनों से अपने क्लिनिक से गायब हैं. गुरुवार को उनके क्लिनिक के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर सुभाष चौक के समीप के एक होटल के 215 नंबर कमरे में ठिकाना लिया.

इन कर्मियों ने इस संबंध में आइएमए सचिव सहित गायब डॉक्टर की पत्नी महिला रोग विशेषज्ञ को आवेदन देकर उन्हें खोज लाने की गुहार लगायी है. इन कर्मियों ने गायब डॉक्टर साहब की अनुपस्थिति में कार्य कर पाने में असमर्थता जाहिर कर उन्हें लाने की गुहार लगायी है.

इनलोगों का कहना है कि पहले डॉक्टर साहब कहीं जाते थे तो मोबाइल पर संपर्क में रहते थे. फिलहाल उनका मोबाइल स्वीच भी ऑफ बता रहा है. पूछने पर मैडम द्वारा गलत तरीके से जबाव दिया जाता है कि वे डॉक्टर साहब को देवघर नहीं बुला सकती. कर्मियों द्वारा यह भी कही जा रही थी कि अनहोनी का अंदेशा है. अगर आइएमए व मैडम डॉक्टर साहब को नहीं खोज सके तो एक-दो दिनों में वे सभी पुलिस-प्रशासन से उन्हें खोज लाने की गुहार लगायेंगे. बताया जाता है कि उक्त डॉक्टर दंपति का बाजला कॉलेज के समीप बड़ा प्राइवेट क्लिनिक संचालित है. लापता डॉक्टर की डॉक्टर पत्नी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. इस संबंध में पूछने पर नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने ऐसी किसी शिकायत से इनकार किया है. थाना प्रभारी ने कहा संज्ञान में मामला आयेगा तो खोजबीन करेंगे. उधर आइएमए सचिव डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा है कि एक डॉक्टर के गायब होने के सिलसिले में उनके क्लिनिक के 31 कर्मियों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन प्राप्त हुआ है.

मामला खेदजनक है. मैडम से उन्हें खोज लाने का आग्रह किया जायेगा. इस संबंध में आइएमए का क्या स्टैंड होगा सदस्यों से विचार-विमर्श के उपरांत तय होगा. आइएमए व मैडम को दिये आवेदन में राजेश सिंह, राजेश मंडल, अशोक राम, मदन कुमार, गौतम कुमार, कारु यादव, पिंटू कुमार, निताय सेन, किरण, सुलेखा, सुनैना, बबीता, मुन्नी, प्रमिला, ममता, नमिता, जुली, विनीता, काजल सहित अन्य कर्मियों के हस्ताक्षर अंकित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें