30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम प्रीमियम में उठायें योजना का लाभ : डीडीसी

देवघर: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की लांचिंग नौ मई को होगा. कोलकाता से इन योजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा. इसी कार्यक्रम के तहत देवघर के इंडोर स्टेडियम में नौ मई को शाम 5:30 बजे एक कार्यशाला का अयोजन किया जायेगा तथा […]

देवघर: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की लांचिंग नौ मई को होगा. कोलकाता से इन योजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा. इसी कार्यक्रम के तहत देवघर के इंडोर स्टेडियम में नौ मई को शाम 5:30 बजे एक कार्यशाला का अयोजन किया जायेगा तथा इस योजनाओं की खूबी से आम जन को वाकिफ कराया जायेगा. उक्त जानकारी डीडीसी मीना ठाकुर ने गुरुवार को अपने कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

डीडीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत लाभुकों को प्रीमियम के रूप में 330/- रू प्रति वर्ष जमा करना होगा. इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक की आयु के कोई भी व्यक्ति लाभुक बन सकेंगे तथा 55 वर्ष तक प्रीमियर की अदायगी हो सकेगी. इस योजना के अंतर्गत मृत्यु हो जाने पर प्रीमियम दाता के आश्रित को दो लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जायेगा. इच्छुक व्यक्ति बैंक में पूर्व से खोले गये किसी भी खाता को इस योजना से जोड़ सकते हैं.

12 रुपया प्रति वर्ष की प्रीमियम में सुरक्षा बीमा योजना : प्रधानमंत्री की दूसरी प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नाम से लांच किया जायेगा. इस योजना का लाभ अत्यंत गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रीमियम राशि मात्र 12 रूपये प्रति वर्ष निर्धारित की गयी है. इसके अंतर्गत प्रीमियम दाता की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों को दो लाख रुपये की राशि उपलब्ध करायी जायेगी तथा अंग भंग की स्थिति में बीमा की आधी राशि प्रीमियम दाता को अनुग्रह स्वरुप दी जायेगी.

इस योजना से देवघर जिला के लोगों को अधिक संख्या में जोड़ने हेतु केनरा बैंक को नोडल बैंक के रूप में नामित किया गया है. सरकार की ओर से इस योजना के सफल क्रियान्वयन का अनुश्रवण करने के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय को जिला का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. बीमा के संचालन हेतु पांच कंपनियों को अधिकृत किया गया है. मंत्री सरयू राय नौ मई को मुख्य अतिथि के रूप में इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस अवसर पर केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एके मिश्र, डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा, अग्रणी बैंक प्रबंधक डीएल राम व डीपीआरओ बीके झा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें