देवघर: देर ही सही लेकिन देवघर की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई की चपत लगाने वाली केयर विजन सहित 27 नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज हो गया है.
आखिर हाइकोर्ट की फटकार के बाद ही पुलिस-प्रशासन की नींद खुली और नन बैंकिंग मामले में कार्रवाई हुई. इस संदर्भ में एसडीओ जय ज्योति सामंता के ही प्रतिवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया.
दर्ज मामले में सभी कंपनियों के प्रबंध निदेशक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, प्रमोटर व प्रबंधक को आरोपित बनाया गया है. कंपनियों पर अवैध रूप से आम जनता से पैसे जमा लेने, आरबीआइ/सेबी/कंपनी एक्ट के उल्लंघन व आर्थिक अपराध का भी आरोप लगाया गया है. इस मामले में अपर आयुक्त, आर्थिक अपराध कोषांग नयी दिल्ली व रांची ने भी एफआइआर का निर्देश दिया था.