देवघर: देवघर में ननबैकिंग कंपनियों के खिलाफ तत्कालीन एसडीओ उमाशंकर सिंह ने अभियान चला कर फरवरी में ही गड़बड़ियां पकड़ी थी. इन कंपनियों के कार्यालय से कागजात आदि भी जब्त कराया था. वहीं इन कंपनियों के कार्यालय को भी सील करा दिया गया था. ननबैकिंग कंपनियों की गड़बड़ियों को लेकर उन्होंने उपायुक्त, सरकार, वित्त विभाग सहित आरबीआइ व सेबी को भी पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा था.
इन कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश हुआ था. वर्तमान एसडीओ जय ज्योति सामंता ने ढाई माह पूर्व ही थाने को पत्र भेज कर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था.
बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका था. ननबैकिंग कंपनियों द्वारा गड़बड़ी को लेकर अधिवक्ता संघ ने हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर सीबीआइ जांच कराने व कार्रवाई की मांग की थी.