देवघर: आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह व चालक सोनू शर्मा हत्याकांड में पुलिस रात भर आरोपितों को खोजती रही. रोहिणी व आसपास के गांवों में पुलिस की टीम आरोपितों का पता करने में जुटी रही. इस दौरान कई घरों में पुलिस ने छापेमारी भी की.
बावजूद पुलिस को कुछ सफलता हाथ नहीं लग सकी. सूत्रों के अनुसार मामले में जिसकी भी सहभागिता है, वे लोग पुलिस से बचने के लिये भागे-भागे फिर रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपितों व पहचान किये गये आरोपितों के खिलाफ अब कोर्ट से इश्तेहार व कुर्की वारंट लेने की प्रक्रिया की जायेगी. पुलिस का अभियान जसीडीह इंस्पेक्टर विनोद वर्मा के नेतृत्व में चल रहा है. मामले में पुलिस की विशेष टीम को लगाया गया है.