देवघर: विकास भवन में जिला परिषद की बैठक में तीन महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. इसमें रोहिणी में सड़क किनारे स्थित जिला परिषद की सात हजार वर्गफीट जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स सह उत्सव भवन निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. जबकि सारठ में भी जिला परिषद की जमीन पर उत्सव शेड बनेगा. दोनों योजनाओं का डीपीआर तैयार करने की स्वीकृति बैठक में दी गयी. घोरमारा, सारठ व पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में ज्रेडा से सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव लिया गया. देवघर व मधुपुर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंताओं से पंचायतों में जलसहिया चयन में हुई गड़बड़ी की सूची मांगी गयी. बैठक में प्रस्ताव लिया गया चयनित सूची में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित पंचायत प्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र भेजा जायेगा.
जसीडीह व सारठ में दुकानों की होगी नीलामी
जसीडीह बाजार व सारठ बाजार में जिला परिषद की जमीन पर नव निर्मित भवनों की नीलामी होगी. इसके लिए जल्द तिथि का निर्माण होगा व प्रकाशित होगा. बैठक में इसकी सहमति बनायी गयी. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में ग्राम स्वास्थ्य समिति के खाते की जांच नहीं किये जाने पर सिविल सजर्न को जल्द इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
सत्संग नगर में जिला परिषद की भवन पर बनने वाली पीपीपी मॉडल भवन पर जिप सदस्यों ने पुन: विचार करने पर सहमति जतायी. बैठक में अनुपस्थित डीइओ व डीएसइ से सो-कॉज करने का प्रस्ताव लिया गया. जिप अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष परिमल सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह समेत सभी जिप सदस्य व संबंधित विभाग के पदाधिकारी थे.