देवघर: शनिवार को मंत्री सुरेश पासवान जनसभा में भाग लेने रांची से मोहनपुर हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे.उनके साथ राजद नेता चंद्रशेखर यादव भी आये.
हेलीकॉप्टर जब मंत्री को उतारकर वापस रांची लौटने लगा तो, मंत्री जी ने वहां मौजूद समर्थकों से कहा : मौका है घुम कर रांची से आने का. कोई भी इस मौके को गंवाना नहीं चाहता था. बस क्या था कार्यकर्ताओं में आपाधापी मच गयी.
राजद कार्यकर्ता प्रमोद यादव, पिंटु यादव अरुण यादव अपने काम-धंधे भूल कर हेलीकॉप्टर में सवार होकर रांची के लिए उड़ान भर लिया. सरकारी हेलीकॉप्टर से कार्यकर्ताओं को रांची भेजा जाना चर्चा का विषय बना रहा.