22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर पद पर एक व पार्षद के लिए 34 ने भरा परचा

देवघर: नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को वार्ड पार्षद पद के लिए 27 लोगों ने अलग-अलग वार्डो से अपना परचा भरा. अनुमंडल कार्यालय में वार्ड नबर एक से लेकर वार्ड नंबर 12 तक के 10 प्रत्याशियों ने, वार्ड नंबर 13 से 24 के लिए 07 प्रत्याशियों ने तथा वार्ड नंबर 250 से 36 तक […]

देवघर: नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को वार्ड पार्षद पद के लिए 27 लोगों ने अलग-अलग वार्डो से अपना परचा भरा. अनुमंडल कार्यालय में वार्ड नबर एक से लेकर वार्ड नंबर 12 तक के 10 प्रत्याशियों ने, वार्ड नंबर 13 से 24 के लिए 07 प्रत्याशियों ने तथा वार्ड नंबर 250 से 36 तक के लिए 10 प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्र के लिए परचा भरा. इन सभी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद व देवीपुर सीओ अजय कुमार तिर्की के समक्ष अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
इस अवसर पर तीनों निर्वाची कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेमलता मुमरू, डॉ देव प्रसाद, अमल जी, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे. उधर,पुराना परिवहन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद के समक्ष मंगलवार को सात उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए परचा दाखिल किया.
किसने कहां भरा परचा
इनमें वार्ड नंबर दो से कन्हैया दुबे ने, वार्ड तीन (ओबीसी महिला) के लिए रीता चौरसिया, पांच के लिए बालेश्वर पंडित, नितेश पंडित व आशीष कुमार पंडित, 06 से रश्मी देवी, चंद्रशेखर प्रसाद राय व चंद्रमोहन पंडित, 07 से डोली देवी, 11 से मुकेश वर्मा, 14 से सुनैचना देवी, 15 से संजू देवी, 17 से मंजू देवी, 18 से चंदन भारद्वाज, 19 से ज्ञानी शंकर, 20 से पूजा कुमारी, 24 से राजीव कांत राउत, 25 से रोजर बिन्नी, 26 से कुमार विश्वास व सुनंदा देवी, 27 से ध्रुव साह, 28 से रवि कुमार राउत व रिंकू कुमारी, 29 से सोनी देवी, 34 से राधेश्याम यादव, 35 से सत्यभामा देवी, 36 से प्रभुनाथ गिरी आदि ने परचा भरा.

वार्ड नंबर 24 से बैजनाथपुर निवासी राजीवकांत राउत पिता-किशुन प्रसाद राउत, वार्ड नंबर 18 से बीएन झा पथ निवासी चंदन भारद्वाज पिता-डॉ सुरेश भारद्वाज, वार्ड नंबर 20 से बड़ा बाजार निवासी पूजा कुमारी पति-सुजीत कुमार साह, वार्ड नंबर 17 से सलौनाटांड़ निवासी मंजु देवी पति-मुकंदर महथा, वार्ड नंबर 14 से बरमसिया निवासी सुनैना देवी पति-जया महथा, वार्ड नं. 19 से भोलापंडा पथ निवासी ज्ञानी शंकर झा, वार्ड नंबर 15 से आंबेडकर नगर निवासी संजू देवी पति-भुनेश्वर पंडित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें