भवन में रह रहे केयर टेकर उपेंद्र कुमार की सूझबूझ की वजह से जल्द ही आग पर काबू पाया गया. केयर टेकर ने सर्वप्रथम मंदिर के बिजली संचालक अरुण राउत को फोन कर भवन की बिजली सप्लाइ बंद करा कर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. दस मिनट के अंदर ही मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित दर्जनों की संख्या में मंदिर कर्मी पहुंच कर प्रेशर पाइप से आग को बुझा लिया.
Advertisement
उमा भवन में लगी आग हजारों का हुआ नुकसान
देवघर: बाबा मंदिर के उमा भवन में मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगाने का मामला प्रकाश में आया. भवन के दूसरे फ्लोर पर बने किचन में शार्ट सर्कि ट से आग लग गयी. किचन में रखे कुछ पुराने सोफे का गद्दा व पुराने तोसक आदि मिलाकर करीब दो से तीन हजार का सामान […]
देवघर: बाबा मंदिर के उमा भवन में मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगाने का मामला प्रकाश में आया. भवन के दूसरे फ्लोर पर बने किचन में शार्ट सर्कि ट से आग लग गयी. किचन में रखे कुछ पुराने सोफे का गद्दा व पुराने तोसक आदि मिलाकर करीब दो से तीन हजार का सामान जल गया. वहीं भवन की दीवार भी काले पड़ गये हैं.
उठ रहे हैं कई सवाल
उमा भवन में आग लगने से कई सवाल उठ रहे हैं. मालूम हो की कुछ दिन पूर्व ही उमा भवन को सुसज्जित करने के लिये पूरे भवन में बिजली से लेकर रंग पेंट तक का काम कराया गया ताकि भवन में रहने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. भवन का संचालन प्रारंभ होने के पूर्व ही अगलगी की घटना से काम करने वाले कंपनी पर सावल उठने लगा है.
कहते हैं प्रबंधक
जानकारी मिली की शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. भवन की दीवारों के अलावे यहां पर रखे कुछ पुराने गद्दे जले हैं बाकी सब ठीक है.
रमेश परिहस्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement