28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन भारद्वाज समेत सात ने भरा पार्षद पद का परचा

फोटो : सुभाष में संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव 2015 के लिए पुराना परिवहन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद के समक्ष मंगलवार को सात उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए परचा दाखिल किया. इसमें वार्ड नंबर 24 से बैजनाथपुर निवासी राजीवकांत राउत पिता-किशुन प्रसाद राउत, वार्ड नंबर 18 से बीएन झा पथ निवासी चंदन भारद्वाज […]

फोटो : सुभाष में संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव 2015 के लिए पुराना परिवहन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद के समक्ष मंगलवार को सात उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए परचा दाखिल किया. इसमें वार्ड नंबर 24 से बैजनाथपुर निवासी राजीवकांत राउत पिता-किशुन प्रसाद राउत, वार्ड नंबर 18 से बीएन झा पथ निवासी चंदन भारद्वाज पिता-डॉ सुरेश भारद्वाज, वार्ड नंबर 20 से बड़ा बाजार निवासी पूजा कुमारी पति-सुजीत कुमार साह, वार्ड नंबर 17 से सलौनाटांड़ निवासी मंजु देवी पति-मुकंदर महथा, वाउर् नंबर 14 से बरमसिया निवासी सुनैना देवी पति-जया महथा, वार्ड नंबर 19 से आंबेडकर नगर निवासी संजु देवी पति-भुनेश्वर पंडित है. वोटर लिस्ट में वार्ड नंबर 20 में है चंदन भारद्वाज का नाम नामांकन पत्र के अनुसार डॉ सुरेश भारद्वाज के पुत्र चंदन भारद्वाज का नाम वार्ड नंबर 20 के वोटर लिस्ट में दर्ज है. जबकि चंदन भारद्वाज ने मंगलवार को वार्ड नंबर 18 से पार्षद पद के लिए अपना परचा दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि एक्ट के अनुसार नगर निगम चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवार उसी वार्ड से अपना परचा दाखिल कर सकते हैं, जिस वार्ड के वोटर लिस्ट में उनका नाम दर्ज है. नौ मई को स्कु्रटनी में सब साफ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें