-इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्णय-दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर होगा विरोध प्रदर्शन-आइएमए ने जगह-जगह की बैठकें, आंदोलन की रणनीति बनायीमुख्य संवाददाता, देवघरगुमला में डॉक्टर की हत्या के विरोध में संतालपरगना के चिकित्सकों ने जबरदस्त आंदोलन शुरू किया है. आंदोलन के तहत चित्सिकों ने देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज व पाकुड़ जिले में विरोध प्रदर्शन किया. सभी जिलों में ओपीडी ठप करके चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया. सभी जगहों पर चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी पर रहे. साहिबगंज में मौन जुलूस निकाला गया, जिसमें चिकित्सकों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिरकत की. इसी तरह दुमका में विरोध प्रदर्शन हुआ, सभी जगहों पर ओपीडी में कोई काम नहीं हुआ. इस कारण ओपीडी में आने वाले तमाम रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बरहड़वा और राजमहल इलाके में भी मौन जुलूस निकाला गया. सभी जिले में आइएमए ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनायी. निर्णय लिया गया है कि आंदोलन के दौरान इमरजेंसी सेवा दी जायेगी. आज दवा दुकान रखेंगे बंदआंदोलन के तहत साहिबगंज, राजमहल, बरहड़वा, पाकुड़ सहित संतालपरगना के कई जिलों में बुधवार को दवा दुकान भी विरोध स्वरूप बंद रखने का निर्णय लिया गया है. कहां क्या हुआ : साहिबगंज : चिकित्सकों ने मौन जुलूस निकाला, ओपीडी ठप रखापाकुड़ : मौन जुलूस, ओपीडी ठपदुमका : ओपीडी ठप रखा, काला बिल्ला लगा विरोध प्रदर्शनगोड्डा : ओपीडी ठप, काला बिल्ला लगा विरोधजामताड़ा: ओपीडी ठप, प्रदर्शनदेवघर : चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार और काला बिल्ला लगा विरोध जताया
BREAKING NEWS
साहिबगंज के डॉक्टर की हत्या के विरोध में संताल में चिकित्सा सेवा ठप
-इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्णय-दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर होगा विरोध प्रदर्शन-आइएमए ने जगह-जगह की बैठकें, आंदोलन की रणनीति बनायीमुख्य संवाददाता, देवघरगुमला में डॉक्टर की हत्या के विरोध में संतालपरगना के चिकित्सकों ने जबरदस्त आंदोलन शुरू किया है. आंदोलन के तहत चित्सिकों ने देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज व पाकुड़ जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement