19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश की जगह नेताओं की तकदीर बदली : श्याम रजक

देवघर: बिहार के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सह झारखंड प्रदेश प्रभारी श्याम रजक देर शाम देवघर पहुंचे. परिसदन में प्रभात खबर से बातचीत के दौरान मंत्री श्याम रजक ने कहा कि झारखंड को बिहार से अलग करने का कोई फायदा नहीं मिला. दुर्भाग्यपूर्ण है कि 13 सालों में प्रदेश के खनिज संपदा को लुटने का […]

देवघर: बिहार के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सह झारखंड प्रदेश प्रभारी श्याम रजक देर शाम देवघर पहुंचे. परिसदन में प्रभात खबर से बातचीत के दौरान मंत्री श्याम रजक ने कहा कि झारखंड को बिहार से अलग करने का कोई फायदा नहीं मिला.

दुर्भाग्यपूर्ण है कि 13 सालों में प्रदेश के खनिज संपदा को लुटने का काम किया गया है. यहां गिट्टी व मिट्टी की तसवीर को बदलने की जरूरत थी, लेकिन राजनेताओं की अपनी तकदीर जरूर बदली है. झारखंड के साथ ही दो अन्य राज्य छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड भी अलग हुआ, लेकिन उन दोनों राज्य में जिस तरह विकास का काम हुआ.

वैसा झारखंड में नहीं हुआ. श्री रजक ने कहा कि झारखंड में जदयू कमजोर है, लेकिन संगठन काफी मजबूत है. यहां काम करने की जरूरत है. इसलिए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर को बनाया गया है ताकि वह प्रदेश में युवाओं को पार्टी से जोड़ सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें