देवघर: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (न्यूपा) दिल्ली द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. समाहरणालय के एनआइसी हॉल में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शैक्षणिक सत्र 13-14 में 2307 स्कूलों एवं कॉलेजों का तैयार किये जाना वाला यू-डायस के बारे में बिंदुवार जानकारी देते हुए टाइम लाइन के अंदर डेटा कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में न्यूपा की ओर से हेड अरुण सिंह मेहता, सिस्टम हेड नवीन भाटिया व अन्य थे.
न्यूपा के पदाधिकारियों ने कहा कि डेटा का संग्रहण कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूलों एवं कॉलेजों का किया जायेगा. डेटा संग्रहण के पहले सभी चिह्न्ति स्कूलों एवं कॉलेजों के एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम अक्तूबर तक पूरा कर लेना है.
इसके अलावा डेटा संग्रहण कर निर्धारित अवधि तक न्यूपा के माध्यम से विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर के एसीपी अनिल कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पालोजोरी नरेंद्र कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सारवां जीएन मिश्र, सभी प्रखंडों के प्रखंड एमआइएस समन्वयक, प्रखंड डेटा इंट्री ऑपरेटर आदि उपस्थित थे.