27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करौं में धर्मराज पूजा प्रारंभ

प्रतिनिधि, करौंकरौं का प्रसिद्ध धर्मराज पूजा व भोक्ता महापर्व रविवार को धूमधाम व भक्तिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हुआ. दो दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन करीब 284 भक्त एवं एक दर्जन भक्तिन पूजा अर्चना में लीन रहे. जय बाबा धर्मराज के माहौल में पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं […]

प्रतिनिधि, करौंकरौं का प्रसिद्ध धर्मराज पूजा व भोक्ता महापर्व रविवार को धूमधाम व भक्तिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हुआ. दो दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन करीब 284 भक्त एवं एक दर्जन भक्तिन पूजा अर्चना में लीन रहे. जय बाबा धर्मराज के माहौल में पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भरी भीड़ लगी रही. पूर्णिमा के एक दिन पूर्व से ही व्रती यज्ञोपवित व नव वस्त्र धारण अनाहार रह कर रात्रि में सिकदर पोखर से स्नान कर कर्णेश्वर मंदिर पहुंचे. कष्टकायी दंड देते हुए मंदिर में शामिल होकर पूजा-अर्चना में शामिल रहे. इस दौरान रात्रि भर ढोल डाक गाजे-बाजे के साथ बाबा बाणेश्वर को माथे पर लेकर भोक्ता मंदिर परिसर पहुंच कर पंक्तिबद्ध बैठे. इसके पश्चात भोक्ता लंबी कतार में बैठकर पुजारी हराधन शर्मा द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किया. मध्य रात्रि में पूजा के पश्चात प्रसाद ग्रहण कर वहीं ब्रह्मचारी वेश में व्रती शयन किये. परंपरा: मान्यता के अनुसार करौं स्थित राजा तालाब में दलितों द्वारा पत्थर काटने के दौरान एक काला आकृतिनुमा पत्थर मिला था. उन दिनों दलितों का कोई इष्ट देवता नहीं होने के कारण इसे ही तत्काली महाराज द्वारा इष्टदेव मान लिया गया. किंवदंतियों के अनुसार, पत्थर का रंग काला होने के कारण इसे धर्मराज यमराज देवता माना गया. तब से ही पारंपरिक रूप से धर्मराज की पूजा की जाने लगी. आज का कार्यक्रम: सोमवार की शाम विराट अनुष्ठान किया जायेगा. जिसमें कांटा में लोट-पोट व अग्नि पर चलकर भोक्ता करतब दिखाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें