फोटो 0965 सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरगुमला के अपहृत आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर आरबी चौधरी की सकुशल रिहाई की मांग चिकित्सकों ने की है. झारखंड राज्य चिकित्सा सेवा संघ (झासा) देवघर जिला शाखा की आपात बैठक सदर अस्पताल के डीएस कक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता झासा के जिलाध्यक्ष सह सिविल सर्जन डॉक्टर दिवाकर कामत ने की. बैठक में मौजूद झासा सदस्यों ने अपहर्ताओं से मानवीय संवेदना के आधार पर अपहृत आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर चौधरी की सकुशल रिहाई की अपील की. वहीं राज्य सरकार से आग्रह किया गया कि डॉ चौधरी की रिहाई की हरसंभव सार्थक प्रयास हो व सकुशल रिहाई करायी जाये. जिला शाखा ने इस घटना की कड़ी निंदा कर सरकार से मांग की है कि सुरक्षा की ऐसी बंदोबस्त हो कि भविष्य में कहीं ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके. आगे संघ द्वारा मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में रणनीति तैयार करने की बात कही है. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर आरएन प्रसाद सहित डॉ डी तिवारी, डॉ रंजन पांडेय, डॉ बीपी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ प्रभात रंजन व डॉ रवि रंजन मौजूद थे.
झासा सदस्यों ने की अपहृत डॉक्टर की रिहाई की मांग
फोटो 0965 सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरगुमला के अपहृत आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर आरबी चौधरी की सकुशल रिहाई की मांग चिकित्सकों ने की है. झारखंड राज्य चिकित्सा सेवा संघ (झासा) देवघर जिला शाखा की आपात बैठक सदर अस्पताल के डीएस कक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता झासा के जिलाध्यक्ष सह सिविल सर्जन डॉक्टर दिवाकर कामत ने की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement