27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में मशानी ग्रुप के कलाकारों ने प्रस्तुत किये भजन

फोटो दिनकर के फोल्डर में भजन के नाम सेसंवाददाता, देवघरवैशाख महोत्सव पर बाबा मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें मशानी ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे हुई तथा देर रात तक चला. मंडली के […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में भजन के नाम सेसंवाददाता, देवघरवैशाख महोत्सव पर बाबा मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें मशानी ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे हुई तथा देर रात तक चला. मंडली के मुख्य गायक अशोकानंद मिश्र ने गणेश वंदना लाले लाल सुंदर वदनवां हो… से की. उसके बाद मंडली के नागेश्वर जजवाड़े, दिलीप राम मिश्र, पप्पू फलाहारी आदि कलाकारों ने भगवान शिव, भगवान विष्णु, बजरंग बली आदि देवी-देवताओं से संबंधित भजन प्रस्तुत किये. उन्होंने तीनों लोकक नचावे नाम भोला…, आना-आना रे मोहन मेरी गली आना…, ठुमकी-ठुमकी पग धर रे कन्हैया…, नारायण बोल प्राणी छन छन छन.., घनश्याम चले आओ…, कैलाश निवासी घट-घट वासी…, देघरे विराजे गौरा साथ बाबा भोलानाथ… प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसमें हरमोनियम पर बालानंद खवाड़े, करताल पर विजय कांत कुंजिलवार, मुकुल तनपुरिये ने साथ दिया. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष कामेश्वर नरौने, सुशील मिश्रा, विनोद पंडित आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें