देवघर : मलेरिया विभाग में एमपीडब्ल्यू, एनटीएस,भीबीडी एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है.इसका रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है.
इसमें एमपीडब्ल्यू में जेनरल कोटा में गणोश, प्रभात मिश्र, बिरेंद्र विक्रम, उमाकांत पांडे, ओबीसी में प्रवीण कुमार, बिरेंद्र कुमार सुमन, एससी में गौतम दास, धीरेंद्र कुमार दास, अजय कुमार चौधरी एवं पीएच में संतोष कुमार एवं रवि शंकर मंडल, एनटीएस में एससी में बिक्रम कुमार, जेनरल में राजीव रंजन, ओबीसी में जर्नादन यादव, जेनरल में अनिकेत त्रिपाठी एवं ओबीसी में धीरेंद्र कुमार भारती,भीबीडी में गणोश कुमार यादव और डाटा इंट्री ऑपरेटर में कांग्रेस मंडल का चयन किया गया है.
जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रंजन सिन्हा ने कहा कि चयनित अभ्यर्थी एक सप्ताह के अंदर जिला मलेरिया कार्यालय में प्रमाण पत्रों के साथ योगदान करने के लिए कहा गया है.