27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबनाथ सेवा समिति ने बांटे गरीब के बीच ठेला गाड़ी

-गोल-गप्पे बेच करेंगे परिवार का भरन-पोषण-पिछले साल भी एक गरीब को दिया था नि:शुल्क ठेला-जरूरत पड़ने पर और गरीबों को करायेंगे रोजगार का साधन मुहैयासंवाददाता, देवघरगरीबनाथ सेवा समिति देवघर गरीबों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रहा है. संस्था की ओर से गुरुवार को गरीब किशोर केसरी को ठेला मुहैया कराया. इससे किशोर के आंखों […]

-गोल-गप्पे बेच करेंगे परिवार का भरन-पोषण-पिछले साल भी एक गरीब को दिया था नि:शुल्क ठेला-जरूरत पड़ने पर और गरीबों को करायेंगे रोजगार का साधन मुहैयासंवाददाता, देवघरगरीबनाथ सेवा समिति देवघर गरीबों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रहा है. संस्था की ओर से गुरुवार को गरीब किशोर केसरी को ठेला मुहैया कराया. इससे किशोर के आंखों में जीने की ललक जाग उठी. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष विनोद केसरी ने कहा कि किशोर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उसे परिवार का भरण-पोषण करने में भी दिक्कत हो रही थी. ठेला मिलने से किशोर अब स्वरोजगार कर सकेगा. गली-गली घूम कर गोल-गप्पे, चाट, काबली आदि बेच सकेगा. श्री केसरी ने कहा कि समिति गत वर्ष भी केसरवानी समाज के एक गरीब को नि:शुल्क ठेला दिया था. जरूरत महसूस होने पर केसरवानी समाज के गरीबों को रोजगार का साधन मुहैया कराने में भूमिका निभायेगी. उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियों व सामर्थ्यवानों से भी गरीबों की मदद करने की अपील की. मौके पर दया शंकर केसरी, अनूप केसरी, राजेश केसरी, अशोक केसरी, मनीष केसरी, गौरी शंकर, लड्डू केसरी, दीनानाथ, राकेश केसरी, कृष्णा केसरी, प्रकाश केसरी, सूरज केसरी, सन्नी, रंजय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें