यह सवाल एएस कॉलेज के उपाचार्य व विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग प्रो महेंद्र प्रसाद ने उठाते हुए कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखा है. प्रो महेंद्र प्रसाद ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा नियम के विरुद्ध किस प्रकार से छात्रों को फस्र्ट मिड टेस्ट की परीक्षा में शामिल किया गया. नियमानुसार इस प्रकार के छात्रों का प्रवेश रद्द करना चाहिए था अथवा टीसी दिया जाना चाहिए था. वर्ग कक्ष में नियमित रूप से उपस्थित रहने वाले सिर्फ 15 छात्रों को परीक्षा में शामिल किया जाना चाहिए था. प्रो महेंद्र प्रसाद ने कहा है कि किस नियम के तहत मुझे एम कॉम (प्रीवियस) एग्जाम फस्र्ट मिड टेस्ट की परीक्षा से मुक्त रखा गया.
सी-2 एवं डिग्री-1 कॉमर्स की सभी कक्षाएं मुझे ही लेने को कहा गया. जबकि इनमें हिंदी, इंगलिश, इकोनॉमिक्स की कक्षाएं भी साथ ही साथ चलती है. क्या डॉ एसके मिश्र को इसका अधिकार था. जबकि आप स्वयं 24 अप्रैल को कॉलेज में उपस्थित थे. शिक्षक आदेश पंजी में इसका नोटिफिकेशन डॉ एचके मिश्र के द्वारा किया गया था. इसलिए पूरे मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाये.