22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम के विरुद्ध एमकॉम प्रीवियस की परीक्षा में शामिल किये गये छात्र

देवघर: एएस कॉलेज के एम कॉम प्रीवियस के 192 छात्रों ने आठ अप्रैल तक एक भी वर्ग कक्ष में उपस्थित नहीं हुए. बावजूद, 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित एम कॉम प्रीवियस की फस्र्ट मिड टेस्ट की परीक्षा में सम्मिलित किये गये. यह सवाल एएस कॉलेज के उपाचार्य व विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग प्रो महेंद्र प्रसाद […]

देवघर: एएस कॉलेज के एम कॉम प्रीवियस के 192 छात्रों ने आठ अप्रैल तक एक भी वर्ग कक्ष में उपस्थित नहीं हुए. बावजूद, 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित एम कॉम प्रीवियस की फस्र्ट मिड टेस्ट की परीक्षा में सम्मिलित किये गये.

यह सवाल एएस कॉलेज के उपाचार्य व विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग प्रो महेंद्र प्रसाद ने उठाते हुए कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखा है. प्रो महेंद्र प्रसाद ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा नियम के विरुद्ध किस प्रकार से छात्रों को फस्र्ट मिड टेस्ट की परीक्षा में शामिल किया गया. नियमानुसार इस प्रकार के छात्रों का प्रवेश रद्द करना चाहिए था अथवा टीसी दिया जाना चाहिए था. वर्ग कक्ष में नियमित रूप से उपस्थित रहने वाले सिर्फ 15 छात्रों को परीक्षा में शामिल किया जाना चाहिए था. प्रो महेंद्र प्रसाद ने कहा है कि किस नियम के तहत मुझे एम कॉम (प्रीवियस) एग्जाम फस्र्ट मिड टेस्ट की परीक्षा से मुक्त रखा गया.

सी-2 एवं डिग्री-1 कॉमर्स की सभी कक्षाएं मुझे ही लेने को कहा गया. जबकि इनमें हिंदी, इंगलिश, इकोनॉमिक्स की कक्षाएं भी साथ ही साथ चलती है. क्या डॉ एसके मिश्र को इसका अधिकार था. जबकि आप स्वयं 24 अप्रैल को कॉलेज में उपस्थित थे. शिक्षक आदेश पंजी में इसका नोटिफिकेशन डॉ एचके मिश्र के द्वारा किया गया था. इसलिए पूरे मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाये.

‘कॉलेज के छात्र-छात्राएं उनका क्लास नहीं करना चाहते हैं. वो क्लास रूम में अप्रासांगिक बातें करते हैं. इसकी लिखित शिकायत भी छात्रों ने मुझे दी है. कॉलेज में परीक्षा एवं वर्ग कक्ष का संचालन साथ-साथ करते हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षकों को परीक्षा डय़ूटी एवं वर्ग कक्ष में लगाना कॉलेज का आंतरिक व्यवस्था है.’
– प्रो गौरव गांगोपाध्याय, प्रिंसिपल, एएस कॉलेज देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें