17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन करे स्कूल प्रबंधन

देवघर: अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को दिन के 11 बजे प्राइवेट स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों की बैठक आहुत हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. बैठक की शुरूआत में ही एसडीओ ने कहा कि शहर के तीन प्राइवेट स्कूल प्रबंधनों (संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर व जसीडीह तथा देवसंघ नेशनल स्कूल) की ओर से […]

देवघर: अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को दिन के 11 बजे प्राइवेट स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों की बैठक आहुत हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. बैठक की शुरूआत में ही एसडीओ ने कहा कि शहर के तीन प्राइवेट स्कूल प्रबंधनों (संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर व जसीडीह तथा देवसंघ नेशनल स्कूल) की ओर से ओर से उठाये गये कदम से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिणाम स्वरूप शहर में लॉ एंड ऑर्डर की भी समस्या खड़ी हो जा रही है. जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन उपरोक्त स्कूल प्रबंधनों को भी करना है.

अल्पसंख्यक स्कूल भी इससे मुक्त नहीं हैं. देवघर में दोनों प्रारूप (सीबीएसइ व आइसीएसइ) से पढ़ाई होती है. इसमें अभिभावक व शिक्षकों की बैठकें भी होनी चाहिये. मगर बिना अभिभावकों को सूचना दिये बैठक कर लेने से समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे में समस्या को दूर करने के लिए एसडीओ ने पहली मई को तीनों स्कूल प्रबंधनों को बैठक आहूत कर समस्या के निदान निकाले जाने का निर्देश दिया. इस बाबत जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल ने 10 बजे से, देवसंघ नेशनल स्कूल 11.30 बजे से व देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की ओर से एक बजे बैठक आहुत करने पर सहमति जतायी है. बैठक में देवघर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ शैलेश कुमार, डीएसइ एसएस मेहता, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार,अमलजी, सभी स्कूलों के प्राचार्य व प्रतिनिधि व काफी संख्या में अभिभावक शामिल थे.

अभिभावक समिति का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा डीसी आवास
देवघर. इधर, प्राइवेट स्कूल अभिभावक समिति का प्रतिनिधिमंडल सुबह-सुबह डीसी आवास पहुंच कर अपना विरोध जताया. वहां से प्रतिनिधिमंडल को एसडीओ के यहां भेज दिया गया. जहां दिन के 11 बजे बैठक में शामिल हो स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखने की सलाह दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें