समिति में शामिल लोगों की संख्या 33 से बढ़ा कर 45 कर दी गयी है. अब इसमें किसी भी तरह का परिवर्तन संभव नहीं है. कोई भी नया नाम समिति में नहीं जोड़ा जाएगा. उक्त बातें विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर पुष्पा ने विज्ञप्ति जारी कर कही है.
उन्होंने कहा कि उपायुक्त व एसडीओ के निर्देश का पालन करते हुए विद्यालय शुल्क में पूर्व में ही कमी किया जा चुका है. विद्यालय में रिएडमिशन का फीस नहीं लिया जाता है. गठित संघ में जितने भी सदस्य चयनित हुए हैं. वह वास्तविक अभिभावक हैं. शुल्क में भी अब परिवर्तन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर विद्यालय प्रबंधन पर जबरन दबाव बनाया जाएगा तो वे लोग विद्यालय को बंद कर देंगे.