फोटो सिटी में अभिषेक, अभिनव एवं हिमांशु के नाम से स्कैन है.संवाददाता, देवघरकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी जेइइ-मेंस की परीक्षा में देवघर के रहने वाले जुड़वा भाई कुमार अभिषेक ने 249 अंक एवं कुमार अभिनव ने 150 अंक हासिल कर सफलता हासिल की है. सफलता पर इन्हें परिजनों एवं शुभेच्छुओं से लगातार बधाई मिल रही है. जुड़वा भाई का लक्ष्य सॉफ्वेटर इंजीनियर बनना है. पिता पंकज कुमार एलआइसी देवघर में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं. मां सरिता प्रसाद गृहिणी हैं. जेइइ-मेंस की परीक्षा में कुमार अभिषेक को फिजिक्स में 81 अंक, केमिस्ट्री में 95 अंक एवं मैथ विषय में 73 अंक हासिल किया. कुमार अभिनव ने फिजिक्स में 60 अंक, केमिस्ट्री में 68 अंक एवं मैथ में 22 अंक हासिल किया. पिता पंकज कुमार ने बताया कि बेटे ने 10वीं की परीक्षा डीएवी सातर देवघर से एवं 12वीं की परीक्षा डीपीएस बोकारो से उत्तीर्ण किया. इनका सपना आइआइटी कर कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है. हिमांश को मिला 188 अंक जेइइ-मेंस की परीक्षा में देवघर के हिमांशु ने 188 अंक हासिल कर सफलता अर्जित किया है. इन्होंने फिजिक्स में 62अंक, केमिस्ट्री में 77 अंक एवं मैथ में 49 अंक हासिल किया. इनके पिता का नाम अजीत कुमार सिंह व मां का नाम रंजना देवी हैं. इनका सपना कुशल इंजीनियर बन कर समाज की सेवा करने की है.
जेइइ-मेंस की परीक्षा में जुड़वा अभिषेक व अभिनव ने बाजी मारी
फोटो सिटी में अभिषेक, अभिनव एवं हिमांशु के नाम से स्कैन है.संवाददाता, देवघरकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी जेइइ-मेंस की परीक्षा में देवघर के रहने वाले जुड़वा भाई कुमार अभिषेक ने 249 अंक एवं कुमार अभिनव ने 150 अंक हासिल कर सफलता हासिल की है. सफलता पर इन्हें परिजनों एवं शुभेच्छुओं से लगातार बधाई मिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement