फोटो:- 3 समीक्षा करते बीडीओ व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि, पालोजोरीप्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवर को बीडीओ विशाल कुमार ने शिक्षा कर्मियों व आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ बैठक कर विद्यालय चलो चलाएं अभियान की समीक्षा की़ इस दौरान अंागनबाड़ी केंद्रों में लक्ष्य के अनुसार एक भी बच्चों का नामांकन नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए महिला पर्यवेक्षिकाओं को लक्ष्य के अनुसार बच्चों को नामांकन कराने का निर्देश दिया़ बीडीओ ने बताया कि बालपंजी के अनुसार प्रखंड में तीन से छह आयु वर्ग के 250 बच्चों का नामांकन का लक्ष्य है़ वहीं छह से 14 आयु वर्ग के 556 बच्चों को नामांकन विद्यालयों में कराया जाना है़ सोमवार तक 410 बच्चों का नामांकन हो चुका है़ संकुल वार समीक्षा के दौरान असना संकुल मंे सबसे खराब स्थिति पाई गई़ चेतावनी देते हुए कार्य संस्कृति में सुधार लाने की बात कही गई़ सभी सीआरपी को निर्देश दिया गया कि इस अभियान के तहत लक्ष्य से ज्यादा बच्चों को जोड़ा जाय़ साथ ही वैसे बच्चें जो विद्यालय से बाहर हैं उन्हें इस अभियान के तहत नामांकन कर विद्यालय से जोड़ा जाय़ मौके पर बीइइओ नरेन्द्र कुमार, सीडीपीओ सबिता कुमारी, बीपीओ नारायण मंडल, महिला पर्यवेक्षिका, सीआरपी, पुरूषोत्तम चौधरी, अनंत दास, नितिन राय, राजेन्द्र प्रसाद राय, विमल चन्द्र दे, कामदेव भंडारी, विषय विशेषज्ञ मनीलाल राय सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
बीडीओ ने विद्यालय चलो चलाएं अभियान की समीक्षा की
फोटो:- 3 समीक्षा करते बीडीओ व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि, पालोजोरीप्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवर को बीडीओ विशाल कुमार ने शिक्षा कर्मियों व आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ बैठक कर विद्यालय चलो चलाएं अभियान की समीक्षा की़ इस दौरान अंागनबाड़ी केंद्रों में लक्ष्य के अनुसार एक भी बच्चों का नामांकन नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए महिला पर्यवेक्षिकाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement