27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्केट कॉम्प्लेक्स के लिए जमीन हस्तांतरित

मधुपुर: शहर के रामचंद्र बाजार हटिया परिसर स्थित सब्जी मंडी में करोड़ों की लागत से तीन मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण का रास्ता साफ हो गया. राजस्व विभाग के उक्त जमीन का हस्तांतरण नगर पर्षद मधुपुर को कर दिया गया है. इस आशय का एक पत्र मधुपुर नगर पर्षद को नगर विकास विभाग रांची द्वारा भेज […]

मधुपुर: शहर के रामचंद्र बाजार हटिया परिसर स्थित सब्जी मंडी में करोड़ों की लागत से तीन मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण का रास्ता साफ हो गया. राजस्व विभाग के उक्त जमीन का हस्तांतरण नगर पर्षद मधुपुर को कर दिया गया है. इस आशय का एक पत्र मधुपुर नगर पर्षद को नगर विकास विभाग रांची द्वारा भेज कर सूचित किया गया है.

जमीन मिल जाने के बाद अब नगर पर्षद कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए निविदा निकाल पायेगी. विदित हो कि हटिया परिसर में जजर्र व पुराने सब्जी शेड को तोड़ कर कॉम्प्लेक्स बनना है. कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए महिनों पूर्व डीपीआर भी तैयार करा लिया गया है. पहले कॉम्प्लेक्स निर्माण में 4.30 करोड़, दूसरे में 2.06 करोड़ व तीसरे के निर्माण में 90 लाख की राशि खर्च होगी. जिस स्थल पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण होना है, वह जमीन राजस्व विभाग की थी. जिसके कारण राशि का आवंटन नगर पर्षद को होने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था. जमीन हस्तानांतरण की प्रक्रिया उपायुक्त व प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से रांची राजस्व विभाग को भेजा गया था. निर्माण कार्य के लिए प्रथम किस्त के तौर पर डेढ़ करोड़ की राशि नगर पर्षद को महिनों पूर्व प्राप्त हो चुकी है.

क्या कहते हैं नप अध्यक्ष
नप अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि राजस्व विभाग की उक्त जमीन नगर पर्षद को मिल गयी है. अब नक्शा की स्वीकृति के बाद बहुत जल्द ही निविदा निकाल कर कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें