27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह : भूकंप से कई घरों के दीवार में आयी दरार

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह भूकंप के झटके से जसीडीह के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई घरों की दीवार में जहां दरार आ गयी. वहीं लोग अप्रिय घटना की संभावना से दहशत के साये में जी रहे हैं. रविवार को दिन में पुन: भूकंप का झटका होने से देवघर नगर […]

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह भूकंप के झटके से जसीडीह के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई घरों की दीवार में जहां दरार आ गयी. वहीं लोग अप्रिय घटना की संभावना से दहशत के साये में जी रहे हैं. रविवार को दिन में पुन: भूकंप का झटका होने से देवघर नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर एक स्थित गोपालपुर मुहल्ला निवासी भोला सिंह का मकान क्रेक कर गया. श्री सिंह ने बताया कि शनिवार को आये भूकंप के झटका में घर का दीवार क्रेक किया था. लेकिन रविवार को पुन: भूकंप के झटके में क्रेक दीवार बढ़ कर करीब आठ फीट से अधिक हो गया. वहीं देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत के गनजोरा गांव निवासी मदन यादव ने बताया कि भूकंप के झटके में उसके घर की दीवार कई फिट क्रेक कर गया. पुन: भूकंप के झटके का आभास होते ही लोग परिवार के साथ घरों से निकल कर खुले मैदान व सड़क पर आ गये. गुड्डू सिंह, अशोक राउत, दीपक कुमार साह, रामजी गुप्ता आदि ने बताया कि रविवार को दिन के करीब 12.40 बजे अचानक घर, दीवार बर्तन आदि में कंपन होने लगा. इसके बाद घर व दुकान छोड़ कर बाहर रोड पर आ गये. शनिवार को भूकंप का अहसास होने व पुन: भूकंप आने की चर्चा से सभी लोग अप्रिय घटना के भय से रात में घरों का दरवाजा खुला रख रातजगा कर रहे हैं. वहीं शहर से लेकर गावों के बाजार-हाट, चौक -चौराहों पर भूकंप की चर्चा का बाजार गरम है. जबकि लोग मंदिरों,मसजिदों, गिरजाघरों आदि में पूजा-अराधना कर भूकंप से सुरक्षा की दुआ मांग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें