भारत में कई जगह पश्चिमी सभ्यता को अपना कर देश की संस्कृति को भुलाया जा रहा है. आज भारतीय संस्कृति व नैतिक शिक्षा को बचाने की आवश्यकता है. बच्चों के लिए सही शिक्षा वही जो उन्हें आदर्श बना सके. उन्होंने कहा कि विद्या भारती भारतीय संस्कृति को बचाने का काम कर रही है. विद्या भारती व रतनलाल साधुराम बंसल सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों द्वारा नैतिक शिक्षा निजी स्कूलों में भी देने की जरूरत है. देवघर में बाबा बैद्यनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की मांग पर मंत्री ने कहा कि निश्चित रुप से इसमें प्रयास करेंगे. संस्कृत विश्व की वाणी है. संस्कृत से वातावरण शुद्ध होता है. बाबाधाम में कुछ कर पायें, यही सौभाग्य होगा.
Advertisement
संस्कृति व नैतिकता को बचाने की जरूरत : शिक्षा मंत्री
देवघर: कांवरिया पथ स्थित दुम्मा में रतनलाल साधुराम बंसल सरस्वती विद्या मंदिर का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास व रिखियापीठ के स्वामी सूर्यप्रकाश जी ने संयुक्त रुप से किया. यह स्कूल श्योबाइ बंसल चेरिटेबल ट्रस्ट(कोलकाता) की इकाई है. इसका संचालन विद्या भारती द्वारा किया जायेगा. समारोह में शिक्षा […]
देवघर: कांवरिया पथ स्थित दुम्मा में रतनलाल साधुराम बंसल सरस्वती विद्या मंदिर का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास व रिखियापीठ के स्वामी सूर्यप्रकाश जी ने संयुक्त रुप से किया. यह स्कूल श्योबाइ बंसल चेरिटेबल ट्रस्ट(कोलकाता) की इकाई है. इसका संचालन विद्या भारती द्वारा किया जायेगा. समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि विद्या वह धन है, जो बांटने से कभी कम नहीं होता.
संस्कृत विश्वविद्यालय पर पहल होगी : निशिकांत
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि संस्कृत ऐसी भाषा है जो पूरे देश में बोली जाती है. देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने का मंत्री से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि देवघर व आसपास का क्षेत्र दर्शन योग्य है. रिखियापीठ तथा स्वामी शिवानंद, स्वामी सत्यानंद, स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्यसंगानंद जी को विदेशों में लोग एक मार्गदर्शक के रुप में जानते हैं. साथ ही डिगरिया पहाड़, मंदारहिल व विक्रमशीला भी दर्शनीय स्थल हैं.
संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए देवघर योग्य : विधायक
विधायक नारायण दास ने कहा कि देवघर में संस्कृत के सर्वाधिक कॉलेज, विद्यालय व वेद पाठशाला है. संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने के लिए देवघर अहर्ता पूरी करती है. इससे रोजगार भी बढ़ेगा. उन्होंने मंत्री व सांसद से देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने पर पहल करने की मांग रखी. विधायक ने अंगिका को द्वितीय राजभाषा का दरजा देने की भी मांग की.
उज्जवल भविष्य के लिए सही शिक्षा आवश्यक : स्वामी सूर्यप्रकाश
रिखियापीठ के स्वामी सूर्यप्रकाश ने कहा कि आज नयी संभावनओं का बीजारोपण हुआ है. इसमें बंसल परिवार का अहम योगदान है. उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को सही शिक्षा की आवश्यकता है. बच्चों का मन संवेदनशील होता है, उन्हें सकारात्मक दिशा में ले जाना चाहिए. बच्चों में तीन गुण पुरुषार्थ, प्रयास व ईश्वर पर विश्वास बढ़ाने की आवश्यकता है. इस अवसर पर रामगोपाल बंसल, सजन कुमार बंसल, सुनील कुमार बंसल, संगीता कुमारी, प्रकाशचंद्र जायसवाल, अमरनाथ प्रसाद, शिव कुमार, रामेंद्र राय, प्रकाश चंडालिया, संजना सिन्हा, अराधना पांडेय, राजेश राजपाल, पवन टमकोरिया, मुखिया विष्णु महतो, जगु यादव, नप अध्यक्ष संजय यादव व पप्पू राव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement