जिसकी सूचना सरकारी अधिकारियों व विद्यालय प्रबंधन को दी गयी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनमानी रवैया नहीं बदला गया तो अभिभावक संघ आगामी 30 अप्रैल को धरना व सड़क जाम करेंगे. बैठक में कहा गया कि विद्यालय द्वारा बच्चों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है.
मौके पर संघ के अध्यक्ष रंजीत चौधरी समेत मो राशीद खान, अंसार अली, खुर्शीद आलम, आदील रशीद, रामप्रवेश यादव, अवनी भूषण, अमेरिका यादव, मो शकील, इस्लाम अंसारी, साधन दा, निरंजन गुप्ता, विमल मोदी, अनिल रवानी, मो एकलाख, पंकज आदि मौजूद थे.