देवघर: ब्लड बैंक से आम लोगों को ब्लड लेने में हो रही परेशानी को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठायी थी. जिसके सोमवार को सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और डीएस को आदेश दिया कि ब्लड लेने के लिए आवेदन पर हस्ताक्षर के लिए मरीज के परिजनों को घूमना न पड़े. इसके लिए अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर या ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर को ब्लड देने के लिए अधिकृत किया गया है. जिससे आम लोगों को कोई परेशानी न हो. मौके पर केशव रक्त कोष समिति के अध्यक्ष नारायण टिबड़ेवाल ने सीएस से मिल कर ब्लड लेने में हो रही परेशानी को बताया और कहा कि आम लोगों को ब्लड लेने में कोई परेशानी न हो.
इसका ख्याल रखते हुए नियम में बदलाव किया जाय. जिसके बाद सीएस ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर को ब्लड देने के लिए अधिकृत किया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि ब्लड बैंक में गड़बड़ी की शिकायत मिलती रही है.
इसी उद्देश्य से आदेश निकाला गया कि स्टॉक मे रखे ब्लड किसे और कहां दिया जा रहा है. इसकी पूरी जानकारी हो. इसलिए आवेदन पर डीएस के अनुमति बगैर ब्लड नहीं देने को कहा गया था, लेकिन लोगों की शिकायत पर विचार करते हुए ऑन ड्यूटी डॉक्टर को ब्लड देने का अधिकृत करने का आदेश दिया है. बताते चले कि बिना डीएस के अनुमति बगैर ब्लड नहीं देने का आदेश निकाला गया था. जिससे ब्लड डोनर व आम लोगों में खासी नाराजगी थी.