18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो 24 चितरा 02 जर्जर उप स्वास्थ्य केन्द्र व मांग करते ग्रामीण

उप स्वास्थ्य केन्द्र कोयरी जमुआ में भवन निर्माण होने के दस साल बाद भी नहीं पहुंचा एक भी चिकित्सकप्रतिनिधि, चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित कोयरी जमुआ उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण होने के दस साल भी कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा है. इतना ही नहीं धीरे धीरे उक्त केंद्र भी जर्जर हो चुका है. जिससे ग्रामीणों […]

उप स्वास्थ्य केन्द्र कोयरी जमुआ में भवन निर्माण होने के दस साल बाद भी नहीं पहुंचा एक भी चिकित्सकप्रतिनिधि, चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित कोयरी जमुआ उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण होने के दस साल भी कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा है. इतना ही नहीं धीरे धीरे उक्त केंद्र भी जर्जर हो चुका है. जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीण हलधर गिरि, सुमित सिंह, कृष्ण भंडारी, राजकुमार महतो, राकेश मिर्धा, वरुण मिर्धा, किशन गिरि आदि ने कहा कि लगभग दस साल पूर्व कोयरी जमुआ में सुनिश्चित रोजगार योजना उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण ग्रामीणों की सुविधा के लिए कराया गया था. लेकिन भवन निर्माण होने के बाद से अबतक कोई भी चिकित्सक गांव नहीं पहुंचे. इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि रख रखाव के अभाव उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र भी जर्जर होने लगा है. चिकित्सक की बात तो दूर यहां कोई एएनएम आदि भी नहीं आती है. जिससे खास कर गर्भवती महिलाओं को कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारियों से अविलंब कोयरी जमुआ गांव में चिकित्सक बहाल करने की मांग उठाई है. क्या कहतें पंचायत के मुखिया: इस संबंध में सिमलगढ़ा पंचायत के मुखिया सह झामुमो जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू ने बातचीत करते हुए कहा कि वहां एन एम काम कर रही है और भवन का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें