19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 25 हजार रुपये की मिलेगी सहायता

– इफको ने किसानों के हित में की घोषणा- सहकारी समितियों को दी गयी 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायताविधि संवाददाता, देवघरकिसानों के लिए इफको ने सहायता राशि मुहैया कराने की घोषणा की है. इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी. देश की सबसे बड़ी उर्वरक संस्था इफको के निदेशक मंडल ने बेमौसम बारिश से पूरी […]

– इफको ने किसानों के हित में की घोषणा- सहकारी समितियों को दी गयी 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायताविधि संवाददाता, देवघरकिसानों के लिए इफको ने सहायता राशि मुहैया कराने की घोषणा की है. इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी. देश की सबसे बड़ी उर्वरक संस्था इफको के निदेशक मंडल ने बेमौसम बारिश से पूरी तरह प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता देने जा रही है. लगभग 40 हजार सहकारी समितियों की सदस्यता वाली इस सहकारी संस्था ने सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं. निदेशक मंडल ने किसानों से अनुरोध किया है कि हिम्मत न हारें, इफको सहायता के लिए कटिबद्ध है. इफको के अध्यक्ष बलविंदर सिंह नकई ने कहा है कि यह राशि इफको किसान सेवा ट्रस्ट (आइकेएसटी) के माध्यम से दी जायेगी. आइकेएसटी प्राकृतिक आपदा के समय किसानों व उनके परिजनों को चिकित्सा, वित्तीय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है. प्राकृतिक आपदा ने उतर व मध्य भारत के किसानों पर कहर बरपाया है जिससे 16 प्रतिशत फसल क्षेत्र का नुकसान हुआ है. प्रबंध निदेशक डा उदय शंकर अवस्थी ने बताया है कि इफको ने दौसा राजस्थान के दिवंगत किसान गजेंद्र सिंह के परिजन को एक लाख रुपये वित्तीय सहायता देने जा रही है. श्री अवस्थी ने कहा है कि बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान होने वाले किसान भाइयों को 25 हजार रुपये तक की सहायता राशि उपलब्ध करायेगी. इससे किसानों को हर संभव लाभ मिल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें